हिंदी दिवस पर चिर स्मरणीय प्रेरणादायक पंक्तियां / Inspirational Hindi Poems on Hindi divas / Hindi day. Some memorable Hindi poetic slogans/lines

hindi day poems kavitayein

 

कविता उन विषयों में से एक है जो अक्सर एक सनकी या महत्वहीन विषय के रूप में खारिज कर दिया कर दिया जाता हैI असलियत में यह किसी भी उम्र में अध्ययन करने के लिए एक अत्यंत शक्तिशाली औजार है तथा यह एक महत्वपूर्ण कला हैI कविता यह समझने और समझाने का एक तरीका है कि भाषा और प्रतीक प्रणाली कैसे काम करती है I यह भावनाओं की एक सही अभिव्यक्ति है जिसके द्वारा भावनाओं की गहराई को जता पाना यदि दिखा पाना संभव होता है, तथा दुनिया के बारे में सुंदरता की भावना को उचित रूप से अभिव्यक्त किया जा सकता हैI महान कविता/ काव्य में किसी भी व्यक्ति का जीवन बदलने की क्षमता होती हैI

जिन व्यक्तियों ने जीवन में कभी कविता नहीं पड़ी, वे किसी कविता के पेज को खोल कर देखें तो अचानक से खुद को आश्चर्य, चमत्कार, अत्यंत सुख या दुख, डर या अन्य विस्मयकारी भावनाओं को मात्र एक पेज में लिखी कविता से महसूस कर सकते हैं I

एक कविता जनमानस को दिए गए विचार की ओर रोमांचित कर सकती है, कविता या लोकगीत स्थानीय समुदायों को जोड़कर रखने का एक बहुत ही पुराना और कारगर साधन है भारत में कविताएं प्राचीन काल से गाई जाती हैं जाती हैंI
इसी प्रकार हिंदी-काव्य के विभिन्न मनोभावों को दर्शाते कुछ अनमोल उदाहरण प्रस्तुत हैं:-